मोदीनगर

किसान की फसल जलकर राख, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

एनपीटी मोदीनगर ब्यूरो

मोदीनगर के गांव मोहम्मदपुर में किसान रामवीर त्यागी व यामीन की मेहनत उस समय राख हो गई जब बिजली के तार से निकली चिंगारी उसकी गेहू के खेत में जा गिरी

ग्रामीणों का आरोप है गांव महमदपुर मतोर में करीब 10 बीघे गेहूं की फसल बिजली के तार आपस में टच होने से चिंगारी लगने से गेहूं की फसल जल गई कई बार बिजली विभाग को तारों की खराब हालत की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत कर दी जाती, तो यह हादसा टल सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक किसान की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी कहा की बिजली विभाग की लापरवाही से गेहूं की वह गन्ने की फसल हर वर्ष बर्बाद हो रही है हर वर्ष बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कितने आम के पेड़ हर वर्ष झुलस जाते हैं
बिजली विभाग ने जल्द से जल्द बिजली के तार जो लटक रहे हैं उनको ठीक न कराया व तहसील के अधिकारियों द्वारा गांव में जो गेहूं की फसल जल गई इसका सर्वे करा कर मुआवजा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन किसान सभा बड़े स्तर पर जिला अध्यक्ष अरुण कसाना की अध्यक्षता में आंदोलन करेगी

किसान का कहना है कि इस फसल से उसे अपने पूरे साल के खर्च की उम्मीद थी, लेकिन अब उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उसने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button