बरेली में 2700 युवाओं को मिलेगा रोजगार, 732 लोगों ने किया आवदेन

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत इस साल शासन से 2700 युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नया लक्ष्य जारी कर दिया है। लक्ष्य मिलने के बाद उद्योग विभाग की ओर से आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक सात साै से ज्यादा लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में 2025-26 के लिए शासन से उद्योग विभाग को 2700 युवक-युवतियों काे लाभ देने का लक्ष्य जारी कर दिया है। एक से 18 अप्रैल तक 732 आवेदन किए गए हैं, इसमें से जांच करने के बाद 684 आवेदनाें को बैंकों को भेज दिया गया जिसमें 138 फाइलों को लाेन के लिए मंजूरी मिल गई है और 61 का ऋण भी स्वीकृत कर दिया गया है।
उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि शासन से मिले नए लक्ष्य की पूर्ति के लिए काम शुरू कर दिया गया है। आवेदन आ रहे हैं, उन्हें बैंकों को भेजा जा रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में जनवरी से योजना ने गति पकड़ी थी। ऐसे में समय कम था। 6891 आवेदनों में 5702 की जांच कर संबंधित बैंकों को भेज दिया गया था। 1413 फाइलें मंजूर हो गई हैं। बाकी आवेदनों को इस वित्तीय वर्ष में शामिल कर लिया जाएगा। आवेदकों की फाइलें स्वीकृत कराकर लाभान्वित किया जाएगा।