दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिला भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर सैफनी। क्षेत्र के गांव मैं भीम आर्मी चीफ चन्द्र शेखर के आदेश के अनुपालन मैं मुरादाबाद मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिला बताते चलें भीम आर्मी रामपुर की टीम निरंतर परिवार से बच्ची के स्वास्थ व सरकार से न्याय व्यवस्था के साथ प्रकरण मैं आरोपी को सख्त सजा के लिए पुलिस अधीक्षक व अन्य आला अधिकारीयों से बात चीत मैं लगी है।इसी के साथ बस्ती के सभी लोगों से निडर होकर रहने की बात कही भाई चन्द्र शेखर के x एप्प के मैसेज का हवाला देते हुऐ बताया भीम आर्मी चीफ नागिना सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह घटना पर अपनी नजर रखे हुऐ हैं सरकार से एक मकान व 10 का मुआवजा व दोषी को फाँसी के मांग के साथ पीड़िता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुऐ पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इसी बीच सभी लोगों से समाज मैं व्याप्त गांझा भाँग धतूरा शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन न करने का सुझाव दिया।पीड़ित परिवार से मिले मंडल अध्यक्ष पिंटू प्रधान, मंडल अध्यक्ष प्रशांत सागर मुस्लिम भाईचारा कमेटी, प्रभाँक सिंघम, विजय पुष्कर, बबीता रानी पूर्व प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सागर, जिला अध्यक्ष मुस्लिम भाईचारा कमेटी अशोक कुमार सागर, जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार सागर, जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार सागर, जिला उपाध्यक्ष बबलू सागर, जिला उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन