गोड्डा

संकुल स्तरीय कार्यकारी समिति के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

ठाकुरगंगटी (गोड्डा) : प्रखण्ड अंतर्गत मानिकपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय भगैया में संकुल स्तरीय ऑफिस बेरियर एवं कार्यकारणी समिति सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जेएसएलपीएस एवं प्रदान संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को सामूहिक रूप से आजीविका अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस परियोजना के अंतर्गत महिला किसानों की आय में वृद्धि, विभिन्न आजीविका गतिविधियों हेतु तकनीकी प्रशिक्षण, कृषि कार्यों के लिए गुणवत्ता युक्त इनपुट की उपलब्धता तथा किसानों को बेहतर बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराना है। बताया गया कि इस पहल से जुड़ कर किसान न केवल अपनी आय में सुधार कर सकते हैं बल्कि नवीनतम कृषि तकनीकों एवं संसाधनों का लाभ उठाकर एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर कृषक समुदाय की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के एफटीसी शमीम अख्तर, सीसी दिवाकर मंडल एवं प्रदान संस्था के आशुतोष कुमार, राजेश कुमार यादव, संकुल स्तरीय कैडर पुष्पा कुमारी पंडित, कंचन कुमारी, काजल कुमारी, फैयाज अहमद, रामचन्द्र ठाकुर, संजीता देवी, संकुल की अध्यक्ष विनीता देवी, उपाध्यक्ष अंजनी देवी के अलावा संकुल के सभी ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button