गर्मी शुरू होते ही पेयजल को लेकर शहर में हाहाकार कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप्प -: बु. वि. सेना

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर ” टीटू ” की अध्यक्षता में स्थानीय कंपनी में आहूत की गई । बैठक में भीषण गर्मी के मौसम में ललितपुर शहर में गहराते पेयजल संकट पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि हर साल गर्मी शुरू होते ही शहर में पेयजल संकट शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि गोविंद सागर बांध जहां से शहर के लिए जलापूर्ति की जाती है पर पर्याप्त जलराशि मौजूद होने के बावजूद पेयजल के लिए शहर में हाहाकार मचा हुआ है।
बु. वि सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि इसके अलावा जलसंस्थान की अकर्मणता , लापरवाही और घोर संवेदनशून्यता की वजह से शहर में जलसंकट व्याप्त हो गया है । उन्होंने कहा है कि हर साल केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा पेयजल के नाम पर करोड़ों का बजट रिलीज किया जाता है परंतु हमेशा की तरह धरातल पर कोई आशा नजर नहीं आती है । सरकार द्वारा वर्तमान पेयजल की अमृत योजना का उद्देश्य घर-घर पेयजल की आपूर्ति करना है , परंतु यह योजना मात्र अखबारों की खबर होकर रह गई है । उन्होंने कहा कि जिला ललितपुर सिटी ऑफ डेम होने के बावजूद आज शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मची हुई है । गोविन्दसागर बांध के माध्यम से शहर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है । गोविन्द सागर बांध में पानी की क्षमता पर्याप्त होने बावजूद शहर में निर्बाध गति से सप्लाई नहीं हो पा रही है । और जो कुछ भी थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई होती है तो उससे नलों में गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है । जिस कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है । लोगों में टायफाइड, पीलिया आदि संक्रामक बीमारियों प्रसार हो रहा है।उन्होंने कहा कि शहर के अनेक घरों के नलों से पानी गायब है । सुबह होते ही पूरे शहर में पानी किए हाहाकार मच जाती है ।नेहरू नगर से लेकर , गोविन्द नगर तक तथा गाँधीनगर से लेकर पटेल नगर तक शहर के चारों कोनों में पानी की आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है । विष्णुपुरा , नारायणपुरा , पठापुरा , खिरकापुरा , लेड़िया , नेहरू नगर , स्टेशन क्षेत्र , चौबयाना , सरदारपुरा , छत्रसालपुरा ,मउठाना पुरानी बजरिया , में तो कई हफ्तों से नल सूखे हुए हैं । जिलाधिकारी महोदय से उन्होंने माँग की है कि स्वच्छ पेयजल की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाये । उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से यह भी माँग की कि जहाँ जहाँ जलसंस्थान के पाईपलाईनों से सप्लाई नहीं हो पा रही है , वहाँ पर टेंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जानी चाहिए । इसके अलावा पूरे शहर में खराब पड़े हेण्ड पम्पों को अबिलम्ब ठीक कराकर उन्हें चालू किया जाये । अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
बैठक में राजमल बरया, कदीर खां , अमरसिंह बुन्देला, प्रेमशंकर गुप्ता , विनोद साहू , प्रदीप साहू, , हनुमत पहलवान , नन्दराम कुशवाहा , गफूर खान , पुष्पेन्द्र शर्मा , भैय्यन कुशवाहा, रामस्वरूप राजपूत, प्रकाश पेन्टर , रूपसिंह राजपूत, खुशाल बरार , कामता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।