सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती धूमधाम से मनायी गई

एनपीटी ब्यूरो
बरेली, यूथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा स्थानीय रोटरी भवन में अखण्ड भारत के निर्माता एवं प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जी की 2370वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनायी गई।संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी एवं युवा नेता गोविंद सैनी ने कहा कि सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जी का जीवन हमारे जीवन में मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना सिखाता है।मुख्य अतिथि माननीय सांसद आंवला नीरज मौर्य जी ने इस अवसर पर कहा आज भी सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के अपने जीवन में किये गए प्रेरक कार्यों से हम सब लोग प्रेरित होते हैं और आज के समय में भी उनको अपना आदर्श मानते हैं।संस्था के संरक्षक पार्षद राजेश अग्रवाल ने सम्राट को पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि हमारे समाज को अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी उनके पदचिन्हों पर चल सके।सामाजिक चिंतक सुरेन्द्र सोनकर ने सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।इस अवसर पर डॉ.विनोद पागरानी,पवन सक्सेना,अनिल जौहरी,मो.नवी,शेर सिंह गंगवार,शिवम प्रजापति,भूपेन्द्र मौर्य,आर.के.मौर्य,शालू सैनी,जैनब फातिमा,कंचन सैनी,देवेन्द्र रावत,मेराज,सी. पी.मौर्य,राजीव लोचन,मयंक शुक्ला मोंटी,पवन कालरा आदि उपस्थित रहे।