न्याय नहीं मिला तो करेंगे डीसीपी कार्यालय का घेराव

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षत्रे गांव नंगला आक्खू में झंडे के अपमान का मामला शांत नहीं हो रहा है रविवार को ग्रामीणों ने गांव में पंचायत की। पंचायत में ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात की बात कही।
पंचायत में शामिल हुए लोगो ने निवाड़ी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।
पंचायत में ग्रामीणों के अलावा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हिंदू युवा वाहिनी के नेता निशांत त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर भगवा झंडा कुछ दिनों पहले से ही लगा रखा था। गांव के कुछ अन्य लोगों ने भगवा झंडा उतारकर फेंक दिया और नीले रंग का झंडा लगा दिया।मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भगवा झंडा उतरने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट जैसी स्तिथि हो गयी इसमें उज्जवल अभिषेक , गौरव अमन और कुछ अन्य को चोटें भी आईं। निवाड़ी पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष है
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पक्षपात करते हुए घायलों के खिलाफ ही कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी है । उन्होंने चेतावनी दी है कि न्याय नहीं मिला तो डीसीपी ग्रामीण कार्यालय का घेराव करेंगे। साथ ही, गांव से सामूहिक पलायन की भी बात कही है
मौके पर मेजर, कपिल
कन्नू त्यागी, तुषार, रवि त्यागी सुशील ख़लीफ़ा , शौकी कश्यप हिमांशु, अंकित, नरेश,परमेन्द्र समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।