अमरोहा में बदमाशो ने बाइक सवार युवक से 50000 रुपए लूटे

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के गजरौला में बाइक सवार बदमाशो ने बाइक सवार युवक से 50000 हजार रुपए लूट लिए विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कि हालांकि पुलिस घटना को फर्जी बता रही है हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर निवासी जाने आलम की बहन की शादी है वह गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहरका पट्टी में अपनी रिश्तेदारी से₹50000 उधार लेने आया था रुपए लेकर वह घर वापस लौट रहा था कि गांव मोहरका पट्टी के चौराहे पर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने जाने आलम की बाइक रुकवाई व 50000 रुपए लूट लिए विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिस भी मौके पर पहुंची व घटना की जानकारी की वहीं प्रभारी निरीक्षक गजरौला अखिलेश प्रधान ने बताया कि लूट की झूठी सूचना दी गई थी मामले में जांच की जा रही है इसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी