अमरोहा में तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला, लोगों ने खेत घेरा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा की धनौरा तहसील के गांव देहराकादर बख्श में गेहूं की कटाई करने गए केसरी सिंह पर तेंदुए ने हमला कर दिया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने खेत को घेर लिया। वन विभाग की टीम ने भी खेत के चारों ओर जाल लगा दिया है। साथ ही पिंजरा भी लगाया गया है।
मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव देहराकादर बख्श निवासी केसरी सिंह रविवार सुबह करीब नौ बजे तीन अन्य ग्रामीणों के साथ गेहूं की कटाई करने के लिए खेत में गया था। अचानक से खेत में निकले तेंदुए ने केसरी पर हमला कर दिया, जिससे केसरी गिर गया और घायल हो गया। वहीं, तेंदुए के हमला करने पर तीनों ग्रामीण शोर मचाते हुए भागे। आवाज सुन आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख तेंदुआ पास के ही गेहूं के खेत में छिप गया
ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेर लिया। उधर, सूचना पर पहुंचे परिजन घायल केसरी सिंह को लेकर सीएचसी में पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तेंदुए के ग्रामीण पर हमला करने और ग्रामीणों के खेत को चारों ओर से घेरने की जानकारी मिलने पर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की घेराबंदी के बाद तेंदुआ सामने वाले गेहूं की ही खेत में घुस गया।
वन क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए खेत के चारों ओर जाल लगा दिया गया है। पिंजरा भी लगाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अकेला खेत पर नहीं जाने की सलाह दी है