सांसद के प्रस्ताव पर नगर निगम में एक राष्ट्र-एक चुनाव प्रस्ताव पारित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। नगर निगम बोर्ड की आज आहूत बैठक में मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद अरूण गोविल ने एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव रखा जिससे सत्ता पक्ष के सदस्यों ने बहुमत से पारित कर दिया लेकिन एआईएमआईएम पार्षद फजल करीम सहित मुस्लिम लीग के पार्षदों के द्वारा प्रस्ताव के विरोध में जैसे ही बोलना शुरू किया तो भाजपा पार्षद अरूण मचल ने फजल करीम से माइक छीन लिया जिस पर हंगामा हो गया। इसके बाद भाजपाईयों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिये और हंगामें के बीच प्रस्ताव को पारित कर दिया गया।
पार्षद फजल करीम का कहना है कि नगर निगम सदन में महानगर में लगे गंदगी के अम्बारों पर चर्चा मेरठ में कूड़े से बने पहाड़ों के निस्तारण पर चर्चा तथा महानगर के विकास एवं दलित, मालिन,अल्पसंख्यक बस्तियों में नरकीय जीवन जी रहे नागरिकों की परेशानियों से मुक्ति के लिए चर्चा किए जाने हेतु एजेंडा जारी किया गया था लेकिन पदेन सदस्य नगर निगम बोर्ड बैठक में रखे प्रस्ताव के समय यह भूल गए कि वह लोकसभा में बोल रहे हैं या नगर निगम की बैठक में क्योंकि ष्वन नेशन वन इलेक्शनष् के प्रस्ताव की चर्चा लोकसभा में होनी है नगर निगम के निकायों के सदनों में ऐसी चर्चा करके विकास के मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। बैठक का उद्देश्य महानगर के समस्त पार्षदों द्वारा जनहित के मुद्दों को शून्य कर शहर की जनता को गुमराह किया जा रहा है। हमारे साथ भाजपा के पार्षद ने धक्का मुक्की की एवं माइक छीन लिया ऐसे लोग जनता के मुद्दों को दबाना चाहते हैं ऐसी मानसिकता के लोगों का हम पुरजोर सामना करेंगे।
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा की नगर निगम मेरठ के पार्षदों ने एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पास करके एक नया अध्याय लिखा है जो हमेशा याद किया जाएगा देश की उन्नति के लिए एक चुनाव होना बहुत जरूरी है। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह जनमत संग्रह नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत सभी से कराया जा रहा है। प्रदेश के अन्य नगर निगमो में भी या अभियान चलाया गया है। जनमत संग्रह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति के सामने भेजा जाएगा।