ग्रीष्म ऋतु के दौरान निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु हुई समीक्षा बैठक

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : कल देर शाम को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु के दौरान निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जल स्रोतों के नियमित निरीक्षण और अनुश्रवण करने, खराब चापाकल, पानी टैंकर आदि को मरम्मती कर दुरूस्त रखने, वैसे क्षेत्र जहां ग्रीष्म ऋतु में जलस्तर नीचे चला जाता हैं उन पर विशेष निगरानी रखने, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य टोलों मे पूर्व से निर्मित सोलर जलमीनार को चालू हालत में रखने, जल जीवन मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी करने, चापाकल मरम्मती टीम को सक्रिय रखने एवं उनका सतत निगरानी करने, जल का उचित प्रबंधन करने, जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने और जल संकट से निपटने के लिए तैयार कार्य योजना पर अमल करने के निर्देश दिए गए। मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।