आदेश निर्गत करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा :: जिला प्रशासन व शिक्षकों के बीच हुए समझौते को लागू कराने को लेकर शनिवार की शाम समग्र शिक्षक मंच के बैनर तले शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला। ज्ञात हो कि पिछले दिनों शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन किया था। इसके बाद 29/03/25 को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में उपायुक्त से हुई वार्ता के दौरान लिखित आदेश निर्गत करने के आश्वासन दिया गया था। समझौता को 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है। उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनके द्वारा प्रतिनियुक्त जिला योजना अधिकारी सह उपायुक्त प्रतिनिधि को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें विगत वार्ता में हुए समझौते के अनुसार लिखित आदेश निर्गत करने की मांग की गई है। आदेश निर्गत नहीं होने के कारण जिले भर के शिक्षकों का मार्च माह का वेतन लंबित है। इसको लेकर शिक्षक बेवजह आर्थिक और मानसिक परेशानी झेल रहे हैं।
उसके बाद प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके कक्ष में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे आनलाईन प्रशिक्षण के नाम पर शिक्षकों का वेतन बंद करने, एक शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षकों के विद्यालय संचालन संबंधी परेशानी, निलंबित शिक्षकों को निलंबन से मुक्ति,ई विद्यावाहिनी में बायोमैट्रिक उपस्थिति में तकनीकी समस्या,टीएनए पंजीकरण में समस्या, प्रोन्नति, आनलाईन रिपोर्टिंग में समस्या, मार्च माह का वेतन लंबित रहने सहित कई अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल में सुभाष चन्द्र, सोमनाथ झा,लोबिन रमानी, राधा कांत साह, योगानंद प्रसाद सिंह, विकास कुमार, जनार्दन मंडल, राजीव कुमार, राजेश कुमार चौधरी, अशोक पासवान, विनोद कुमार साह आदि शिक्षक शामिल थे।