महिला ने देवर पर लगाया मारपीट व ज्वेलरी गायब करने का आरोप एस एस पी से की कार्यवाही की मांग

बिलारी के मोहल्ला डाक बंगला निवासी महिला मोहसीना के साथ उसके ही देवर कय्यूम ने मारपीट की। जिसकी शिकायत करने थाने जाना महिला को महंगा पड़ गया
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। बिलारी के मोहल्ला डाक बंगला निवासी महिला मोहसीना के साथ उसके ही देवर कय्यूम ने मारपीट की। जिसकी शिकायत करने थाने जाना महिला को महंगा पड़ गया। महिला की गैरमौजूदगी में देवर ने महिला की अलमारी में रखे दो लाख रुपए नगद,5 तोले सोना और एक किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने अपने देवर पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका अपने पति फईम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी,जब यह बात महिला के ससुर अब्दुल हमीद को पता चली तो उन्होंने अपने छोटे बेटे कय्यूम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम
मकरनपुर थाना बिलारी को बता दिया। जिस पर महिला का देवर कय्यूम घर आ गया, जोकि एक अय्याश और बदमाश किस्म का व्यक्ति है। उसने आते ही महिला को माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि उसके देवर कय्यूम ने उसके बाल पकड़कर कमरे मे खींचा और अंदर ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए। बीच बचाब करने आए महिला के पति फईम को भी बुरी तरह मारापीटा और घर में खड़ी मोटर साइकिल भी तोड़ दी।
घटना की शिकायत पुलिस से की तो डाल दूंगा तेजाब
महिला ने आगे बताया कि जब वह घटना को जानकारी बिलारी थाने में देने गई थी,इसी बीच महिला का देवर कय्यूम घर में रखे 02 लाख रूपये, 05 तोले सोना व 01 किलो चांदी लेकर वहाँ से भाग गया। महिला का आरोप है कि जब इस संबंध में महिला के पति ने कय्यूम से पूछा तो उसने कहा कि जो पैसे और सामान लेकर आया हूं,वो तुम्हे वापस नहीं मिलेगा। अगर कहीं शिकायत की तो तेरी पत्नी को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा और तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूगां।इससे पहले भी महिला का देवर कय्यूम तमंचे और कैंची से हमला कर चुका है।
बिलारी पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
महिला द्वारा घटना की शिकायत बीती 20 तारीख को थाना बिलारी पर की गई। शिकायत के बाबजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उल्टा महिला को यह कहकर टाल दिया कि हमारी बात हो चुकी है तुम घर जाओ। जिससे आहत होकर महिला ने एसएसपी सतपाल अंतिल को लिखित शिकायत देकर मामले से अवगत कराया है