ललितपुर
औषधि निरीक्षक ने किया जनरल एवं किराना स्टोरों का औचक निरीक्षण,

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर महरौनी औषधि निरीक्षक विनय मिश्रा द्वारा मड़ावरा, सैदपुर व महरौनी क्षेत्र के कई जनरल एवं किराना स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, औषधि निरीक्षक ने मेडिकेटेड क्रीम और औषधि की विक्रय एवं भंडारण आदि की गहनता से जांच की औषधि निरीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की छापामार कार्रवाई लगातार होती रहेगी यदि किसी जनरल स्टोर किराना स्टोर आदि में किसी भी प्रकार की औषधि मेडिकेटेड क्रीम आदि का विक्रय होते हुए पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध , ड्रग एक्ट की धाराओं में अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी औषधि निरीक्षक ने जनता से अपील की औषधि एवं मेडिकेटेड क्रीम लाइसेंस प्राप्त मेडिकल स्टोर से ही बिल के साथ खरीदें!