कैराना
मारपीट में वांछित दबोचा, रॉड बरामद

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने लोहे की रॉड सहित गिरफ्तार किया।
गत 14 सितंबर को गांव मन्नामाजरा निवासी वासिल ने घर में घुसकर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना में वांछित चल रहे गांव निवासी अरशद को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।