कैसी अजब ये उलझन है, समधी के साथ फरार समधन है

एनपीटी बदायूं ब्यूरो
बदायूं । मेरठ ,बरेली ,अलीगढ़ और अब इसके बाद बदायूं के दातागंज से एक ऐसी ही खबर सामने आई है
बदायूं में रहने वाली ममता अपनी बेटी के ससुर के साथ गायब हो गयी
घटना चर्चा में आयी तलाश की तो पता चला कि दोनों साथ में हैं। दोनों के बीच मोहब्बत हैं।
हैरानी की बात यह है कि महिला के चार बच्चे हैं. एक लड़की की शादी 2022 में हुई थी. उसी बेटी के ससुर के साथ महिला को प्यार हो गया और उसने उसके साथ ही जीवन गुजारने का फैसला कर लिया
महिला के पति सुनील कुमार ट्रक ड्राइवर है. पति का कहना है कि उनकी पत्नी पहले भी समधी के साथ भाग चुकी है. इसके बाद भी पत्नी को घर में रखा लेकिन उसके बाद भी नहीं सुधरी यह भी बताया कि यहां तक कि पत्नी घर में रखा सारा जेवर और रुपए भी लेकर भाग गई
पति सुनील ने बताया कि आरोपी समधी शैलेंद्र का भी परिवार है. इसके बावजूद वह उनकी पत्नी के साथ फरार हो गया.
जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने समधी के साथ चली गई है तो वह ट्रक छोड़कर अपने घर आया और कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसने यह भी बताया था कि उसकी पत्नी तीसरी बार समधी के साथ गई है।