हेमन्त सरकार का अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात, मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा

एनपीटी,
झारखण्ड सरकार राज्य के वकीलों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 3 मई को राजधानी रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत वकीलों और उनके परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। वही बीते सोमवार को रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी कोषांगों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम सफल हो सके। बैठक में एसएसपी चंदन सिन्हा, डीडीसी दिनेश कुमार यादव और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कुछ महीने पहले कैबिनेट बैठक में अधिवक्ताओं के लिए इस स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी थी। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इलाज की अधिकतम सीमा क्या होगी, लेकिन सम्भावना है कि सूचीबद्ध अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के इलाज पर 10 लाख रुपये तक की मुफ्त सुविधा मिलेगी। अगर खर्च इससे ज्यादा होता है, तो कॉर्पस फंड से सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी। अब वकीलों को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है।