पीएसी कैंप के निर्माण की गति का लिया जायजा

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। ऊंचागांव में पीएसी कैंप के लिए भवन निर्माण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। लखनऊ से आए विशेष सचिव गृह व गोपन विभाग ने भवन निर्माता कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं, छठी वाहिनी पीएसी की असिस्टेंट कमांडेट ने निरीक्षण कर कार्य की गति का जायजा लिया।
कैराना के ऊंचागांव में पीएसी वाहिनी के लिए 65.09 एकड भूमि पर कल्याण टोल कंपनी आवासीय व अनावासीय भवनों का निर्माण कर रही है। शनिवार को लखनऊ से आए विशेष सचिव गृह एवं गोपन विभाग के योगेश कुमार ने शामली में निर्माता कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली। बाद में छठी वाहिनी पीएसी मेरठ की महिला असिस्टेंट कमांडेट आलोक दुबे ने मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची। ऊंचागांव के राजकुमार चौहान ने बताया कि उक्त भूमि पर आठ ट्यूबवेल लगे हैं। ट्यूबवेल मालिकों ने वाद दायर कर रखे है। असिस्टेट कमांडेट ने कहा कि ट्यूबवेलों की समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। वहीं, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि 233.45 करोड की लागत में अगस्त 2026 तक भवन निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।