दूर करो दूर करो पॉलिथीन दूर करो — पृथ्वी दिवस

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में सामुदायिक रेडियो अलवर की आवाज ने सब्जी मंडी में नो पॉलिथीन मुहिम का आगाज किया। स्टेशन डायरेक्टर अल्पना बिश्नोई ने बताया कि मुहिम का उद्देश्य पॉलिथीन से बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस तहत रेडियो अलवर की आवाज की टीम ने सब्जी मंडी में एक रैली का आयोजन किया। वहां उपस्थित दुकानदार ,सब्जी विक्रेता ,ठेले वाले और ग्राहकों से बातचीत की। और उन्हें कपड़े का थैला इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया । पर्यावरण विद् राजेश कृष्ण सिद्ध का पर्यावरण बचाने के लिए संदेश को नेरो कास्टिंग द्वारा वहां उपस्थित लोगों को सुनाया गया । जिसमें उन्होंने पॉलिथीन से हो रहे नुकसान के बारे में बताया की किस तरह यह धीमा जहर पर्यावरण को खा रहा है और पृथ्वी को नष्ट कर रहा है ।जहां एक और कुछ ग्राहक कपड़े का थैला लेकर आए थे । वहीं ज्यादातर ग्राहक पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे थे । गौरतलब बात यह थी कि दुकानदारों का यही कहना था की पब्लिक ही पॉलिथीन की मांग करती है। और पॉलिथीन को नहीं देने पर सब्जी न लेने की धमकी देती है। साथ ही जो लोग पॉलिथीन में सब्जियां ले रहे थे , उन्हें कपड़े के थैली देकर नो पॉलिथीन मुहिम में शामिल किया।
टीम के सभी सदस्य रंजना जाटवा, मीना राणा, संजीव ठाकुर, उदित कुमार, वरुण सिंह, रोहित, शीशराम, नीरज ने उत्साह पूर्वक रैली में भाग लिया।
” ना करें अपने शहर को मैला , साथ लेकर जाएं कपड़े का थैला “
” हम सब का एक ही नारा ,दूर करो दूर करो , पॉलिथीन को दूर करो ।”
” गाय को बचा लो प्यारे , पॉलिथीन ना फेंके किनारे ।”
आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया । और अंत में उपस्थित ग्राहकों को हर बार कपड़े का थैला इस्तेमाल करने की प्रतिज्ञा दिलाई ।
