अमरोहा में 1150 अभ्यर्थियों का होगा मेडिकल यूपी पुलिस भर्ती को चरित्र सत्यापन शुरू 8 मई तक चलेगा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में यूपी पुलिस भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण मंगलवार से शुरू हो गया है यह कार्रवाई पुलिस लाइन में की जा रही है पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस कार्य में जुटी है
एसपी अमित कुमार आनंद ने परीक्षण स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के निर्देश दिए जिले में 22 अप्रैल से 8 मई तक कुल 1150 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा पहले दिन 50 महिला अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है
चयनित सिपाहियों को डिडौली स्थित डबल्यूटीएम कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा कल 487 अभ्यर्थियों में से 287 रिक्रूट आरक्षीं जेटीसी प्रशिक्षण में और 200 रिक्रूट आरक्षीं आरटीसी प्रशिक्षण में भाग लेंगे
एसपी ने इससे पहले डब्ल्यूटीएस कॉलेज में प्रशिक्षण की तैयारियो का जायजा लिया था उन्होंने बैरक भोजनालय आवासीय व्यवस्था स्नानागार और शौचालय का निरीक्षण किया मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी ने अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की भी चेतावनी दी