सोलर जलमीनार चार वर्षों से है खराब, पानी के लिए परेशान हैं लोग

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
मेहरमा (गोड्डा): प्रखंड अंतर्गत बलबड्डा पंचायत के कंचनपुर गांव के मुख्य मार्ग में लगा सोलर जलमीनार करीब चार वर्षों से खराब पड़ा है। यह सोलर जलमीनार 15वें वित्त से करीब पांच वर्ष पूर्व करीब तीन लाख की लागत से लगा था। सोलर जलमीनार बनने से सड़क के किनारे बसे ग्रामीणों को ही नहीं, बल्कि आने-जाने वाले राहगीर भी इस जलमीनार से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे। जलमीनार लगने के कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल पा रहा था, जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी थी। मगर कुछ ही महीनों बाद जलमीनार खराब हो जाने के कारण न सिर्फ ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि इस गांव में प्रत्येक वर्ष गर्मी के समय पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है। गांव में लगा चापाकल भी सुख जाता है। चापानल सूखने के कारण ग्रामीणों को दूसरे के घर में लगे चापाकल व पेयजल कूप ही उनका सहारा है। सोलर जलमीनार लगने के कारण ग्रामीणों में काफी खुशी थी कि अब दूसरे के घर में जाकर पानी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मगर कुछ ही महीनों में जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों के चेहरे का मुस्कान छीन गया। अब ग्रामीणों के पेयजल मात्र डब्बे का पानी खरीदकर पीने के लिए रह गया, जिसे ग्रामीण महंगे दाम पर खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
बलबड्डा की मुखिया खुशबू कुमारी ने बताया कि सोलर जलमीनार को ठीक कराया गया था मगर पानी का लेयर कम होने के कारण पुनः खराब हो गया। वरीय पदाधिकारी से ठीक कराने का निर्देश आने पर ठीक कराया जाएगा। वहीं ग्रामीणों में पंकज दास, मुन्ना दास, सरयुग दास, मुकेश दास, मनोज पोद्दार, बौकू मंडल, छोटू मंडल आदि ने वरीय पदाधिकारी से सोलर जलमीनार ठीक कराने की मांग की है।