अमरोहा में अपंजीकृत चिकित्सकों पर अभियान चलाकर करें कार्रवाई : डीएम

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सोमवार को डीएम ने कलक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली, जिसमें डीएम ने अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही झोलाछापों पर कार्रवाई करने में लापरवाही होने पर उन्होंने नोडल अधिकारी से नाराजगी लगाई।
बैठक में डीएम ने पंजीकरण के बाद भी गर्भवती महिलाओं की निजी अस्पताल में डिलीवरी होने पर सुधार के निर्देश दिए। बैठक में डीएम निधि गुप्ता वत्स ने एक-एक कर विभागीय योजनाओं की जानकारी की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में चल रही गाड़ियों की अनियमितता पर सीएमओ को जांच के निर्देश दिए
जिले में बढ़ रही अपंजीकृत चिकित्सकों की संख्या पर डीएम सख्त दिखीं। उन्होंने नोडल अधिकारी से मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रोजाना होने वाली ओपीडी पर भी डीएम असंतुष्ट दिखाई दीं। उन्होंने सीएमओ को इसकी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।
सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की तुलना में प्रसवों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में प्रसवों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।
आभा आइडी, एमसीडी स्क्रीनिंग सहित अन्य स्वास्थ्य बिंदुओं पर कोई प्रगति न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताते हुए अगली बैठक में कोई प्रगति नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी