नगर पंचायत, महागामा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत स्थल निरीक्षण जारी

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महागामा: नगर पंचायत, महागामा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के लिए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार के निर्देशानुसार स्थल निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके। निरीक्षण के दौरान नागरिकों को योजना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे वे समय पर आवेदन कर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठा सकें।
नगर पंचायत ने उन पात्र आवेदकों से जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है, जो अब तक योजना से वंचित हैं।सरकार की इस पहल का उद्देश्य सभी पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है, जिससे वे एक सुरक्षित और बेहतर जीवन यापन कर सकें।