खाना बनाने समय छप्परनुमा मकान में लगी आग 35 वर्षीय महिला सहित दो अबोध बच्चियों की जलकर मौत

एनपीटी बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी। मंगलवार की देर शाम मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर मे खाना बनाते समय छपपरनुमा मकान मे लगी आग से 35 वर्षीय महिला सहित दो अबोध बच्चियों की जलकर मौत हो गयी तथा मकान मालिक सहित दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे एम्बूलैंस से जिला अस्पताल मे रेफर किया गया है तथा मौक़े पर पहुंची फायर विग्रेड की गाडी ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेजबर निवासी राजमल विश्वकर्मा की 35 वर्षीय पत्नी पिंकी मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने छप्परनूमा मकान मे छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर से आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा छप्पर आग का गोला बन गया आग के बींच फंसी पिंकी अपनी 4 वर्षीय पुत्री शिवानी व 8 माह की बच्ची प्रियांशी को लेकर बाहर निकल पाती इससे पहले छप्पर गिरने से उसके नीचे दबकर पिंकी व उसकी दोनो पुत्रियों की जलकर मौत हो गयी बच्चो एव पत्नी को फंसा देख पति राजमल भी घर मे घुस गया। जान पर खेल कर पिता ने अपने 2 वर्षीय बेटे ओमकार को बचाने में कामयाब रहा हालांकि उसके दोनों हाथ जल गया इस दौरान राजमल भी बुरी तरह झुलस गया जिन्हे एम्बूलैंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ग्रामीण आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग बुझा नही सके मौक़े पर पहुंची फायर विग्रेड की गाडी ने आग को शांत किया।
अग्निकांड मे 3 की मौत की सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।