स्पोर्ट्स स्टेडियम का तरणताल का हुआ शुभारम्भ

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार शाम से इस सत्र के लिए तरणताल का शुभारंभ गुरुवार को किया। आरएसओ जीतेंद्र यादव का कहना है यहां दो पाली में बच्चों तैराकी सिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह छह से नौ और दूसरी अपराह्न चार से छह बजे तक के दो स्लॉट चलाए जाएंगे।
बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना तरणताल बुधवार से गुलजार होगा। तैराकी प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले एथलीट व तैराकी के शौकीन लोग आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण करा सकेंगे। इसमें 18 वर्ष के लोगों से 600 रुपये व इससे अधिक के लिए 800 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंजीकरण के लिए 10 रुपये के फॉर्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति और त्वचा संबंधी कोई बीमारी न होने का प्रमाणपत्र पटल सहायक अविनाश कुमार के पास जमा कराना होगा। दो अप्रैल की शाम पांच बजे से इस सत्र के लिए तरणताल का शुभारंभ होगा। आरएसओ जीतेंद्र यादव के अनुसार सुबह छह से नौ और अपराह्न चार से छह बजे तक के दो स्लॉट चलाए जाएंगे।