रामगंगा में नहाते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत गांव में मातम

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर सैफनी। क्षेत्र के रायपुर माजरा सोमित पुत्र नरेन्द्र, उम्र 10 वर्ष, जो त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज अलफ गंज में कक्षा 2 का छात्र था, अपने तीन दोस्तों भाटिया, भूरा, और शिबू (सभी की उम्र लगभग 10 वर्ष की है) एक साथ गंगा नदी में नहाने गए थे नहाते समय सुमित गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में उसके तीन दोस्त भी गहरे पानी में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में गांव वाले बच्चों को बचाने के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन सुमित गहरे पानी में चला गया। लगभग एक घंटे की तलाश के बाद ग्रामीणों की मदद से सुमित को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सुमित अपने परिवार में इकलौता बेटा था और पांच बहनों के बीच अकेला भाई था। उसकी मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही शाहबाद एसडीएम हिमांशु उपाध्याय नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल भूमित ने परिवार को भरोसा दिलाते हुए सरकार से सहायता का आश्वासन दिया ।
