पथरगामा में चला हेलमेट जांच अभियान, बिना हेलमेट चालकों को दी गई सख्त हिदायत

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा (गोड्डा): पथरगामा थाना क्षेत्र में मंग मेंलवार को सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आया। थाना प्रभारी मनोहर कुमार के नेतृत्व में पथरगामा पेट्रोल पंप के समीप हेलमेट जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर की गई।
जांच के दौरान बिना हेलमेट पाए गए दोपहिया वाहन चालकों को मौके पर ही रोक दिया गया। पुलिस ने सभी चालकों को सख्ती से हिदायत दी कि वे जल्द से जल्द हेलमेट खरीदें और नियमित रूप से पहनें अन्यथा आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की सख्ती को देख कई वाहन चालक जांच स्थल से तेज रफ्तार में भागते नजर आए। कुछ चालक तो भागने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गए l थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा l उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि हेलमेट पहनने का सभी लोग आदत डालें l
अभियान के दौरान पुलिस निरीक्षक ज्योति तिवारी, मनोज कुमार पाल सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे l