गाजियाबाद

आईटीएस मोहननगर में वार्षिकोत्सव नवतरंग-विसविग 2025 का शानदार आयोजन

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो

गाजियाबाद। राजधानी क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु आईटीएस मोहननगर संस्थान में सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव “नवतरंग-विसविग इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट 2025” का आयोजन हुआ। दो दिन चलने वाले इस वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, क्रॉसवर्ड, बिज़नेस प्लान, सोलो डांस, ग्रुप डांस, टी शर्ट पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, नेल आर्ट, स्ट्रीट प्ले, सोलो सिंगिंग, बैटल ऑफ़ बैंड, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, फैशन शो, पोएट्री, मिमिक्री, अंताक्षरी, डुएट सिंगिंग, डिबेट कम्पटीशन, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, सुडोकु आदि का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लगभग 50 महाविद्यालयों के 600 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकांशतः दिल्ली विश्विद्यालय, इंदरप्रस्थ विश्वविद्यालय, डॉ. ए पी जे अब्दुल कलम प्राविधिक विश्वविद्यालय, सुभारती विश्वविद्यालय एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया है I वार्षिकोत्सव का उद्घाटन कॉलेज के चाणक्य प्रेक्षागृह में किया गया I उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इशिका तनेजा, स्पिरिचुअल लीडर, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर एवं मिस वर्ल्ड टूरिज्म 2018, आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ अजय कुमार, आईटीएस गाजियाबाद के निदेशक (आईटी एवं यूजी) डॉ सुनील कुमार पांडे, आईटीएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई, आई टी एस (यू जी) वायस प्रिंसिपल डॉ नैंसी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलित कर किया गया I इस वार्षिकोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ पर वो अपनी अतिरिक्त कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
इस दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन के समापन को और शानदार बनाने के लिए लोकप्रिय प्ले बैक सिंगर कार्तिक द्वारा डीजे नाइट का आयोजन किया गया है। सभी छात्र एवं छात्राएं काफी उत्साहित रहे।
इस वार्षिकोत्सव में दूसरे दिन “तेरी याद…” , “घर से निकला…”, “ना तुम रहे तुम और चल दिया तुमसे दूर…”, “झूठा कहीं का….”, “छोरियाँ छोरों से कम नहीं होती….”, “मैं तो जी रहा…” जैसे सुपरहिट गीत से लोकप्रिय सिंगर कार्तिक ने सेलिब्रिटी नाईट में समा बांध दिया। जिसका भरपूर आनंद सभी छात्र छात्राओं उठाया। इस अवसर पर आई. टी. एस-द ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और आयोजक सदस्यों को बधाई दी। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस भव्य वार्षिकोत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की और प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव बीके अरोरा एवं डायरेक्टर (पीआर) सुरेंदर सूद ने इस मेगा इवेंट की काफी सराहना की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button