जयमाला और 3 फेरे, फिर अचानक टूट गई शादीझूठे वादों की बुनियाद पर बना था रिश्ता

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर रिश्तों की नींव अगर झूठ पर रखी जाए, तो उसका टूटना तय है।
मोदीनगर के कादराबाद में आई एक बारात में उस समय हंगामा मच गया, जब नकली ज्वेलरी के विवाद के कारण शादी तीन फेरों के बाद टूट गई। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार पर झूठ बोलकर रिश्ता तय करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के मवाना रोड स्थित गंगापुरम निवासी एक युवक और कादराबाद निवासी युवती की शादी में जयमाला रस्में पूरी होने के बाद फेरों की रस्म शुरू हुई और तीन फेरे पूरे हो चुके थे। इसी दौरान दुल्हन पक्ष को पता चला कि दूल्हे के परिवार द्वारा दी गई ज्वेलरी कथित तौर पर नकली है दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे के परिवार ने रिश्ता तय करने के लिए झूठ बोला और धोखा दिया। दुल्हन पक्ष ने बताया कि रिश्ता तय करते समय लड़के को बैंक अधिकारी बताया गया था, जबकि वह एक निजी बैंक में अस्थायी जॉब पर है विवाद बढ़ने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने स्थिति को संभालते हुए मामला शांत कराया और बरात बिना दुल्हन के लौट गई