श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा, विधि-विधान से शुरू हुई पूजा-अर्चना

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पंजराडीह पंचायत के पंजराडीह गांव से मां काली मंदिर परिसर से श्रीश्री 108 श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर ढोल-नगाड़े, हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। उक्त यात्रा मां काली मंदिर परिसर का परिक्रमा करते हुए नावाडीह, जतरा मोड़, रतनचक, दालंग, मुकेरिचक होते हुए बनियाडीह नदी पहुंची। जहां यजमान विनय यादव व उनकी धर्मपत्नी बुल्लू कुमारी द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ संकल्प कर कलश में जल भरा गया और पुनः यात्रा नदी परिसर से सड़क मार्च होते हुए बनियाडीह गांव पहुंचकर मां दुर्गा मंदिर परिसर का परिक्रमा कर कथा मंडली लाया गया।
कलश यात्रा में 1501 कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया। जगह-जगह यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत-पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी। यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि पूरे यात्रा को ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। कलश यात्रा के आयोजन को लेकर पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। इस दौरान नवयुवक संघ के अध्यक्ष कुणाल सिंह, हृदय नारायण, रेणु देवी, बुलो देवी, गुड़िया देवी, अशोक यादव, सुग्रीम यादव, डोली देवी, मनोज यादव, राकेश कुमार, पप्पू यादव, सुमन कुमार, चुनचुन यादव, मिथिलेश कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं कमिटी के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को वापसी के दौरान महाप्रसाद के रूप में हलवा ग्रहण कराया गया। शाम के छह बजे से इसी परिसर में शांति कुटिया प्रमोद वन अयोध्या से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक धनंजय वैष्णो जी महाराज के अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा, जो एक सप्ताह तक चलेगा। बताया कि आगंतुक श्रद्धालुओं को बैठने के साथ-साथ कमेटी की ओर से तमाम सुविधा व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है। इसको लेकर आसपास के पूरे गांव में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है। इधर कलश यात्रा को सफल बनाने को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह द्वारा विधि-व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी।