मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रतियोगिता एमआईटी ने जीती

एनपीटी मेरठ ब्यूरो
मेरठ। मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन व दयाल फर्टिलाइज़र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 में मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का विषय था — “कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उत्थान रोजगार के अवसर अधिक उत्पन्न करेगा या समाप्त करेगा”, जिस पर प्रतिभागियों ने गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया। दस से अधिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एमआईटी के बी.बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राएँ अद्विता शर्मा और अनुष्का मोहा ने शिक्षिका साक्षी आहलूवालिया के मार्गदर्शन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में पहला स्थान अर्जित किया।
इस सफलता पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, विभागाध्यक्ष हिमानी मिश्रा व समस्त शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई दी।