रामपुर शाहबाद
आमने-सामने से बाइक की ज़ोर टक्कर एक युवक की मौत, कई घायल

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहबाद। सोमवार को शाहबाद के ढकिया रोड पर तहसील के आगे दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई। जिसमें एक युवक मनवीर निवासी दिवियापुर की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। सभी को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों का उपचार कर रेफर कर दिया।सोमवार को शाहबाद के दिवीयापुर निवासी मनवीर अपने चाचा चेतराम के साथ शाहाबाद से दवाई लेकर लौट रहा था जबकि दूसरी तरफ से जनपद सम्भल निवासी भूशंकर और राकेश बाइक से आ रहे थे तभी उनकी बाईकें तहसील से आगे भट्टे के सामने आपस में भिड़ गई जिसमें बाइक सवार मनवीर की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।