किसान की नौ भैंसे आयीं आग की चपेट में, सुनकर पहुंचे सपा विधायक

घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र के हैं रसूलपुर ग़ौसर की है। जहां पर खाली पड़े प्लाट एक किसान ने छप्पर डाल रखा था।आज उसी छप्पर में अचानक आग लग गई। इस घटना में वहां बंधी 9 भैंसे आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक किसान पर आग आफत बनकर टूटी है।आग ने किसान की भैंसों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में नौ भैंसे बुरी तरह झुलस गईं। ये भैंसे पास के ही खाली पड़े प्लाट में बंधी थीं।
घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र के हैं रसूलपुर ग़ौसर की है। जहां पर खाली पड़े प्लाट एक किसान ने छप्पर डाल रखा था।आज उसी छप्पर में अचानक आग लग गई। इस घटना में वहां बंधी 9 भैंसे आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। पशु स्वामी रमाकांत सैनी ने बताया कि घर के सामने खाली पड़े प्लाट में छप्पर डालकर उसके नीचे भैंसे बांध रखी थीं।अचानक प्लाट में आग लग गई और देखते ही देखते आग छप्पर में लग गई। आग की चपेट में आकर 9 पशु बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अब तो दूध भी नहीं मिल पाएगा। बहुत नुकसान हो गया है।
आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग लगने के बाद तुरंत ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड 1 घंटा देरी से पहुंची। तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था।
घटना की सूचना पाकर पहुंचे सपा विधायक
सूचना पाकर मौके पहुंचे सपा विधायक हाजी फहीम इरफान घटनास्थल पहुंचे और पशु स्वामी रमाकांत सैनी से मिलकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद विधायक के द्वारा पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। विधायक फहीम इरफान ने बताया कि आग लगने से 9 भैंसे बुरी तरह झुलस गई है ,उनका उपचार कराया जा रहा है। परिवार को हर संभव मदद दिलाई जायेगा।