राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ हर जिले में करेगा खिलाड़ियों का सम्मान : विजय कौशिक

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
बॉडीबिल्डर रिजवान को किया सम्मानित
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी सदैव देश के युवा और खिलाड़ियों के साथ मिशन को आगे बढाने की कढ़ी मे आज दिनांक २२-४-२०२५ कों १२०० बजे हम तुम रोड पर मिडोज विस्टा सोसाइटी मोरटा गाजियाबाद मे बोड़ी बिल्डिंग के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान जी के सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। जगराज सिंह बालियान से०नि०डी वाई एस पी एंव पूर्व प्रादेशिक क्रीडा अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल की अध्यक्षता में यह यह समारोह समपन हुआ।श्री मौहम्मद रिजवान बाडी बिल्डिंग के खिलाड़ी द्वारा निम्न तीन प्रतियोगिता में आल ओवर खिताब जीते- १–दिनांक ६अप्रेल को मिस्टर हरियाणा बाडी बिल्डिंग की खेल प्रतियोगिता जिला पानीपत हरियाणा में आयोजित हुई। जिसमें रिजवान गाजियाबाद ने सुडौल शरीर व मसल्स दिखाने की इस प्रतियोगिता में मिस्टर हरियाणा ओवर आल टाईटिल का खिताब जीता,यह खेल आयोजन एन पी सी इन्डिय बाडी बिल्डिंग फेडरेशन के द्वारा आयोजित कराया गया। २- सेकिड नोर्थ इंडिया बुलन्दशहर मे दि-७अप्रेल को आयोजित हुई जिसमें आल ओवर का गोल्ड रिजवान जी द्वारा उठाए।यह प्रतियोगिता बी बी एफ ए फेडरेशन द्वारा आयोजित कराया। ३-मिसटर इंडिया नोएडा टाईटिल दिनांक १३अप्रेल कों यह खिताब मौहम्मद रिजवान जी अपने नाम किया,विजेता रहे।यह बाडी बिल्डिंग खेल प्रतियोगिता दिल्ली बाडी बिल्डिंग फैडरेशन ने आयोजित कराई ,जिसमें ओवर आल का खिताब (चैम्पियन आफ चैंपियन) । मौहम्मद रिजवान कों उक्त प्रतियोगिता में बिजेता होने पर *राष्ट्रीय लोकदल पार्टी अध्यक्ष माननीय जयन्त सिंह चौधरी एवं पार्टी खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पूर्व राज्य मंत्री चौधरी नीरपाल जी के निर्देनुसार देश के युवा एवं खिलाड़ियों के सम्मान मिशन के अन्तर्गत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार कौशिक ने मौहम्मद रिजवान को पार्टी का पटका पहनाकर एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया और बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री माननीय चौधरी जयंत सिंह जी खिलाडियों के लिए अपनी सांसद निधि से कई जिलों में मिनी स्टेडियम बनवा रहे हैं राष्ट्रीय सचिव सत्यबीर सिंह धीसा ने कहा कि युवाओ और खिलाड़ियों का जितना राष्ट्रीय लोकदल में है उतना कहीं नहीं ,जिला अध्यक्ष गाजियाबाद डा० संजय बेसला , जिला सचिव संजय नेहवाल , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीरज पंवार ,अनिल शर्मा , मौहम्मद रिजवान पत्नी श्रीमती मुस्कान ,योगेन्द्र नेहवाल, विनोद अग्रवाल, ऋषि पाल, मेहरा, अशोक त्यागी सोसाइटी अध्यक्ष, श्रीमती बीना चौहान सदस्य ए ओं ए जी मह सोसाइटी काफी बडी संख्या मे लोकदल पार्टी स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा उक्त खिलाड़ी व मोरटा क्रिकेट अकादमी कोच गगन जी कों भी शॉल उड़ाकर,मूमेटो भेटकर सम्मानित किया ।
