पाकुड़
नये नगर परिषद कार्यालय का होगा निर्माण, डीसी- एसपी ने लिया भूमि का जायजा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते गुरुवार को उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा पीएचईडी कार्यालय के समीप नये नगर परिषद कार्यालय की निर्माण के निमित्त जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासक, नगर परिषद को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।