संभल
संभल में धूप में खड़ी कार बनी आग का गोला गाड़ी में आग लगने से मचा इलाके में हड़कंप।

एनपीटी संभल ब्यूरो
संभल / गुन्नौर गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर तहसील के सामने धूप में खड़ी कार में आग लग गई आग लगने से गाड़ी आग का गोला बन गई आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया घटना के वक्त कर के अंदर 5 साल की बच्ची थी कार स्वामी गाड़ी की ऐ सी चलाकर बच्ची को अंदर छोड़ गया। धूप में खड़ी गाड़ी का इंजन हीट होने से गाड़ी में सार्क सर्किट द्वारा आग लग गई गाड़ी के आसपास स्थानीय लोगों ने देखा की खड़ी गाड़ी में आग लग गई तो लोगों ने पुलिस को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी पुलिस ने मौके पर आकर गाड़ी के शीशे तोड़कर बच्ची को बचाया ।