निर्दोष सैलानियों पर आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बच्चा पार्क मेरठ पर पहलगाम में निर्दोष सैलानियो पर हुए आतंकी हमले के विरोध मे महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर शहीद सेलनियों को पुष्पजलि अर्पित की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह हमला मानवता के ऊपर एक करारा प्रहार है, जिसने देश को झकझोर दिया है। हमारे दिलों में असहनीय पीड़ा है। हम इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं।
हम पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।देश कि सुरक्षा सर्वोपरि है, हम केंद्र सरकार से इसे सुनिचित करने के लिये सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते है, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सामान्य स्थिति के खोखले दावे करने के बजाय केंद्र सरकार को जवाबदेही लेते हुये इसके खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए। इस अवसर अवनीश काजला,जाहिद अंसारी, हरिकिशन अम्बेडकर, धूम सिंह गुजर,डॉक्टर कर्मेंदर सिंह, मोनिन्द्र सूद वाल्मीकि, कपिल पाल, संजीव आनंद, विनोद सोनकर, संजय कटारिया, हेमन्त प्रधान, पवन थापा, नईम राणा, रीना शर्मा, अरुण कौशिक, के डी शर्मा, राकेश मिश्रा, यासिर सैफी, रमनकांत, मासूम असगर, अमित गोयल, दुष्यन्त सागर, सचिन शर्मा, पीयूष रस्तोगी, राजू यादव, देशपाल गुजर,आदि उपस्थिति थे।