मुंशी की पीतल फैक्ट्री के भीतर मौत, परिजनों ने मालिक पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मुंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर पीने के पानी में जहर देने का आरोप लगाया है।मृतक का नाम दीपक पुत्र राकेश है, और वह गांव भदासना थाना मूंढापांडे का रहने वाला था
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में मुंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर पीने के पानी में जहर देने का आरोप लगाया है।मृतक का नाम दीपक पुत्र राकेश है, और वह गांव भदासना थाना मूंढापांडे का रहने वाला था। आर एच इंटरनेशनल फैक्ट्री में पिछले 4 साल से काम करता था। परिवार में पत्नी शीतल के अलावा दो बेटी अनवी (4) नित्या (7) माह हैं।
परिजनों ने बताया कि दीपक यहां पिछले चार साल से मुंशी का काम करता था।
मृतक के साथ फैक्ट्री मालिक ने की थी मारपीट
फैक्ट्री मालिक तस्लीम और अब्दुल्ला द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता था। दो दिन पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी