मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में पुर जोर जुटा प्रशासन

एनपीटी बहराइच ब्यूरो
बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 20 मार्च गुरुवार को सुबह 10.40 बजे जनपद के मिहिपुरवा में नव निर्मित तहसील भवन का लोकार्पण कर परिसर में बने मंच से सभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद 12.45 पर मिहींपुरवा से गोंडा के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को आगमन पर जिला तहसील एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी विकास विभाग सहित पूरे जिले का अमला तैयारियों में जोर शोर से जुटा हुआ है। बहराइच की डीएम मोनिका रानी तथा एसपी राम नयन सिंह सीडीओ मुकेश चन्द्र लगातार नव निर्मित तहसील भवन के प्रांगण में पंहुचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के लिए दिन रात युद्ध स्तर पर अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण कराये जा रहें हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए प्रशासन ने अस्थाई हेलीपैड का निर्माण नव निर्मित तहसील भवन के बगल में ही कराया है जहां से नव निर्मित तहसील भवन तक जाने वाली कुटी सड़क को भी रातों रात बना दिया गया है प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु आनन फानन में पांडाल की बनवाया जा रहा है तथा तहसील भवन के सामने बने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के बाहरी हिस्से की पेंटिंग भी कराई जा रही है। उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गुरुवार को 10 .35 बजे बनाये गये हेलीपैड पर उतरेगा जिसके बाद मुख्यमंत्री नव निर्मित तहसील भवन का उद्घाटन कर सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री 1 घण्टा 15 मिनट तक रूकने के बाद गोंडा के लिए प्रस्थान करेंगे।