सघन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने दिया जागरूकता संदेश

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर गर्मी धीरे-धीरे अब प्रचण्ड रूप में आती जा रही है। इसलिए दो पहिया वाहन चालक हीट-बेव से बचने का प्रयास करें। सामान्यः लू कानों, हाथों और खुले पैरों से लगती है। इसलिए कानों को ढकने के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग सर्वोत्तम साबित हो सकता है। इसके अलावा तीन सवारियों को दो पहिया वाहन पर कदापि न बैठायें, यह जोखिम भरा हो सकता है। यह बात सोमवार को शहर क्षेत्र से जुड़े हुये विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चैकिंग के दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने वाहन
चालकों को जागरूक करते हुये कहीं। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ के.के. मिश्रा के संयुक्त निकट पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी द्वारा अपनी टीम के साथ दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को जागरूक करते हुये कार्यवाही करने का भी कार्य बखूबी किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सघन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट सिर का ताज होता है। इससे वाहन चालक के जागरूक और जिम्मेवार होने की जानकारी होती है तो वहीं सडक़ पर सुरक्षित भी रहते हैं। कहा कि हेलमेट से गर्मी में हीट-बेब से भी सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह किसी भी दशा में अपनी मोटर साइकिल, स्कूटी पर तीन सवारी कदापि न बैठायें।
इससे जान का जोखिम तो बढ़ ही जाता है, तो वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करेगी। उन्होंने वाहन चालकों से आह्वान किया कि गाड़ी सम्बन्धित वैध प्रपत्र और लाइसेंस रखकर ही वाहन चलायें। टीएसआई ने चार पहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह कार के शीशों पर काली-फिल्म न लगवायें, यह गैर कानूनी है। इसके अलावा सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।