संभल की सतव्रत पुलिस चौकी सज धज कर हुई 100 दिन में तैयार

एनपीटी संभल ब्यूरो
संभल/ संभल हिंसा के बाद विवादित जामा मस्जिद स्थल को लेकर हिंसा भड़क गई थी उसी को ध्यान में रखते हुए विवादित ढांचा से कुछ कदमों दूर सत्यव्रत पुलिस चौकी का आज रामनवमी के अवसर पर आला अधिकारियों एवं कन्या के द्वारा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया
वेद मंत्रों के द्वारा यज्ञ में आहुति के साथ पूजा अर्चना कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन किया 100 दिन में सज धज कर तैयार हुई सत्यव्रत पुलिस चौकी जिस पर महाभारत के चित्र रथ आदि दर्शाए गए हैं गीता के श्लोक भी किए गए हैं अंकित सुबह से ही लोग सेल्फी लेते नजर आए। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कानून व्यवस्था मजबूत रहे इसको लेकर दो मंजिला सत्यव्रत चौकी का किया गया है निर्माण।