राजश्री में पर्यावरण संरक्षण वाद-विवाद प्रतियोगिता में रानी बनी विजेता एवं संस्थान में हुआ पौधा-रोपण

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली में पर्यावरण निदेशालय द्वारा संचालित जिला योजना के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजश्री पॉलीटेक्निक संस्थान, राजश्री महाविद्यालय, लॉ कालेज, राजश्री आयुर्वेदिक संस्थान, प्रबन्धन विभाग के छात्र-छात्राओं ने विकास एवं पर्यावरण पर विश्लेषणात्मक विचार प्रस्तुत किये।
संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि पारिस्थितिक तन्त्र के सुचारू रूप से संचालन और तेजी से हो रहे विकास के मध्य संतुलन बनाकर हम अपनी वसुधा पर पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली से आये क्षेत्रीय अधिकारी श्री चन्द्रेश कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। इस अवसर पर विकास और पर्यावरण विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी0ए0एलएल0बी0 की छात्रा रानी को प्रथम, बी0टेक0 से मो0 अफाक को द्वितीय एवं प्रबन्धन विभाग से उमरा खान को तृतीय विजेता घोषित कर ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से नवाजा गया।