खराब जलमीनार से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, क्षेत्र में गहराया जल संकट

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : जिले में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट भी अब गहराने लगा है। वहीं बताया गया कि उपायुक्त के आदेश के बावजूद बसंतराय क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत अंतर्गत मांजर गांव में बिजली से संचालित जलमीनार खराब रहने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कड़ी धूप में ग्रामीणों को दुर दराज से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है। कैथपुरा पंचायत अंतर्गत मांजर गांव में सरकार की ओर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से जल मीनार लगाया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जल मीनार के बोरिंग तथा समर सेबल पम्प में खराबी आने के कारण महीनों से पानी देना बंद कर दिया है। बीते एक माह से इलेक्ट्रिक जल मीनार खराब होने से ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण जयराम ततवा, प्रमोद मंडल, अनील पंडित, टैरू मंड़ल, आशिष रजक, साहब पंडित, लक्षमण ततवा, सेंटू पंडित, रिंकू देवी, हाबो देवी, लूखो देवी आदि ने बताया की पेयजल विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। मांजर गांव में साहेब पंडित घर के सामने बिजली इलेक्ट्रिक जल मीनार लगाया गया था। बीते एक महिना से जल मीनार खराब चल रहा है जिससे आम जनों को पानी के अभाव में दर बदर भटकना पड़ रहा है। बताते हैं कि बुजुर्ग महिलाएं तथा छोटे-छोटे बच्चे को पानी दुर-दुर से लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने श्रम नियोजन मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव से इलेक्ट्रिक जलमीनार मरम्मत कराने की मांग की है।