पाकुड़

डीसी – एसपी ने अवकाश अवधि में भी श्रमदान कर सफाई अभियान की उत्कृष्ट पंक्ति को किया कलमबद्ध, जिला वासियों से की अपील

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार अल्प समय अन्तराल के अवधि में ही पाकुड़ वासियों के हृदय में अपनी कार्यशैली की उम्दा पंक्ति को समायोजित करने में कामयाब रहे हैं,  जिसका नतीजा है कि पाकुड़ के हर तबके में यानी साधारण व्यक्ति से लेकर बुद्धिजीवी या फिर वीआईपी पर्सन भी उनके कार्यशैली के कायल बन चुके हैं। जिला को नई दिशा देने के लिए कई अहम प्लानिंग को धरातल पर चरितार्थ करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, चाहे शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर नये आयाम स्थापित करने की दिशा में हो या फिर साफ़- सफाई/ स्वच्छता या सौंदर्यीकरण के नया आयाम स्थापित करने की दिशा में हो,  यानी हर एक पंक्ति को धरातल पर दर्शाने में लगे हैं जो जगजाहिर है। इन सभी अवयवों को बास्तविक स्वरूप चरितार्थ करने में कहीं न कहीं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की एक्टिविटी यानी भूमिका भी जगजाहिर है। वही बीते रविवार को यानी अवकाश अवधि में भी प्रोजेक्ट एस०आई०पी० यानी सस्टेनेबली इंप्रूविंग पाकुड़ के निमित्त सफाई अभियान के तहत पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की संयुक्त भागीदारी से सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में समाहरणालय परिसर में स्थित सभी कार्यालय के पदाधिकारी समेत कर्मियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। सफाई अभियान में उपायुक्त मनीष कुमार व  पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी अपना एक दिवसीय श्रमदान साझा किया। उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने खुद अपने हाथों से सफाई अभियान में श्रमदान कर सफाई अभियान की कशमकश सुरातेहाल पेश किया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए खुद अपने हाथों से साफ – सफाई किया। यदि सफाई अभियान की कशमकश सुरातेहाल पर गौर करे तो पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अपार समाहर्ता जेम्स सुरीन, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, भू-  अर्जन पदाधिकारी अजय  बराइक सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसपी जितेन्द्र कुमार, विशेष कार्यपालक पदाधिकारी त्रिभुवन सिंह, डीएसओ, नगर प्रशासक अमरिंदर कुमार चौधरी व एसडीओ साइमन मरांडी समेत सभी विभाग के कर्मियों ने अवकाश/छूट्टी के दिन यानी रविवार को सुबह करीब सात बजे से ग्यारह बजे तक सफाई अभियान के तहत अपना बहुमूल्य समय साझा करते हुए श्रमदान कर सफाई अभियान को सफल बनाने की दिशा में समाहरणालय परिसर समेत आसपास अपने हाथों से सफाई कर एक उत्कृष्ट पंक्ति को कलमबद्ध किया जो काबिले तारीफ है। वही उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट एस०आई०पी० यानी सस्टेनेबली इंप्रूविंग पाकुड़ के निमित्त स्वस्थ और स्वच्छ आयाम स्थापित करने की शुरुआत के ध्यानार्थ एवं मुख्यमंत्री का सपना जो झारखण्ड को स्वस्थ और स्वच्छ बनाना है कि लक्ष्य के ध्यानार्थ आज समाहरणालय परिसर समेत जिले के सभी कार्यालय, प्रखण्ड/अंचल कार्यालय सहित थाना/ अस्पताल परिसर अन्य में भी सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सभी ऑफिसर्स कर्मी व एसपी,  पुलिस पदाधिकारी ने भी भागीदारी सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि  यह लगातार जारी रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता से न केवल कार्यालय का वातावरण सुधरेगा, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। सफाई अभियान के दौरान कचरा प्रबंधन, फाइलों की व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव और कार्यालय परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला में कार्यरत सभी पदाधिकारियों समेत कर्मियों के अलावे जिलावासियों को भी अपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्वच्छता/ सफाई अभियान में अपना योगदान साझा करने की अपील किया। ताकि आने वाले समय में पाकुड़ जिला राज्य स्तर पर सफाई अभियान यानी स्वच्छता की उम्दा पंक्ति को दर्शाने में  सफलता हासिल कर सके। वही पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने बताया कि सफाई अभियान में जिला प्रशासन के निचले कर्मियों से लेकर जिले के आलाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और सुबह  7:00 बजे से 11:00 तक इस अभियान को सफल बनाने में अपना भागीदारी सुनिश्चित किया। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में जो जहां रहते हैं या फिर कार्य करते हैं, वे अपने आसपास को स्वच्छ रखे,  जिससे सफाई अभियान की जो लक्ष्य स्वस्थ और स्वच्छता की उत्कृष्ट अवयव  स्थापित हो सके।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button