लखनऊ में एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लापरवाही।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ में कानपुर रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से सोमवार को जुनाबगंज स्थित प्रसाद हॉस्पिटल के सामने एक गंभीर घटना सामने आई।पिलर नंबर 167 के पास ओवरब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक भारी लोहे की चादर प्लेट नीचे गिर गई।प्लेट कानपुर के किदवई नगर निवासी कुनाल राज की कार पर गिरी।प्लेट कार के शीशों को तोड़ते हुए अंदर घुस गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों को कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।लोगों ने पीएनसी कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।लोगों ने कहा- कुनाल की किस्मत अच्छी थी की प्लेट सीधे उन पर नहीं गिरी।पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है।कुनाल अपनी क्षतिग्रस्त कार लेकर वहां से चले गए।