खैरथल

पहलगाम में आतंकी हमला पर आक्रोश:किशनगढ़ -बास में कांग्रेस विधायक खैरियाऔर कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका

खैरथल -तिजारा(किशनगढ़बास): पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक खैरिया की मौजूदगी में श्रद्धांजलि दी एवं आतंकवादियों का पुतला जलाया। विधायक खैरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटको पर हमला किया गया जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए। जिसके लेकर गुरुवार को गंज रोड पर स्थित जगदंबा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक दीपचंद खेरिया ने केंद्र सरकार को इस ओर मजबूत कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य दिए। साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जगदंबा कॉम्प्लेक्स से गंज रोड, अस्पताल के सामने से होते हुए तोप चौराहे पर आतंकवादियों का पुतला जलाकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रधान बद्री प्रसाद सुमन, पीसीसी सदस्य गिरीश डाटा, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पाटिल, कोटकासिम ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, खैरथल शहर अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, किशनगढ़बास शहर अध्यक्ष संस्कार अग्रवाल,नपा नेता प्रतिपक्ष उमेश यादव, कृषि उपजमंडी के पूर्व चेयरमैन घीसाराम भड़ाना, जिला राजमिस्त्री मजदूर यूनियन के अध्यक्ष धीरू भाई, पूर्व सरपंच अजय चौधरी, प्रकाशचन्द, सरपंच फूलसिंह चौधरी, किसनानेता शेरसिंह चौधरी,नूरमोहम्मद हल्लू, इस्माइल खान,नवीन खैरिया, नारायणदास छंगाणी, भागेन्द्र खैरिया, संदीप अग्रवाल, आसमदीन, नितिन यादव, सुनील सांवरिया, अभय यादव, परसराम चौधरी, उमाशंकर शर्मा, त्रिभुवन शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button