पूर्व विधायक अमित मंडल ने मंत्री संजय यादव पर लगाया आरोप

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : जिले में अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण पर रोक मामले में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक अमित मंडल ने इसका सीधा आरोप स्थानीय विधायक व मंत्री संजय यादव पर लगाया है। अमित मंडल ने कहा कि स्थानीय युवाओं द्वारा पिछले दो तीन माह से अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने हेतु निर्माण कार्य चल रहा था, जो कि पूर्ण हो चुका था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट के 2013 के आदेश का हवाला देकर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दिया गया जबकि 15 अप्रैल को पोड़ैयाहाट में अम्बेडकर जी की प्रतिमा प्रदीप यादव द्वारा लगाई जाती है, लेकिन इस पर कोई रोक नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि गोड्डा में दर्जनों प्रतिमा सड़क के किनारे लगाई गयी है। ऐसे में स्थानीय गोड्डा विधायक व राज्य सरकार के मंत्री संजय यादव का कोई बयान इस मामले पर नहीं आया है।भाजपा नेता ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही जमीन के लिए नगर पंचायत और सीओ से एनओसी मिला हुआ है। इसके बावजूद अंतिम समय में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने से रोक देना और उनके जयंती पर निर्माण स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर देना, राज्य सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राज्य सरकार के साथ मंत्री और स्थानीय विधायक संजय यादव को बताना चाहिए कि प्रतिमा अनावरण पर क्यों रोक लगी। गौरतलब हो कि भीम आर्मी व स्थानीय युवाओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पुराने समहरणालय के समक्ष उनकी जयंती पर लगाया जाना था, जिसका जिला प्रशासन ने विरोध कर एक पत्र जारी किया और 14 अप्रैल को प्रतिमा स्थापित करने से रोक दिया था। वहीं गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी भी गोड्डा पहुंचे थे और प्रतिमा अनावरण पर रोक पर नाराजगी जातायी थी।