करणी सागर के पास टाइग्रेस की रोमांचक मौजूदगी, पर्यटकों में बढ़ी उत्सुकता

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर के बाला किला बफर जोन में स्थित करणी माता मंदिर के समीप करणी सागर के आसपास इन दिनों एक मादा टाइगर (टाइग्रेस) की लगातार मौजूदगी ने पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के बीच खासा उत्साह जगा दिया है। सोमवार से अब तक यह टाइग्रेस तीन बार देखी जा चुकी है, जबकि बुधवार दोपहर भी यह पर्यटकों को नजर आई।
स्थानीय टूरिस्ट गाइड सतीश सोनी और प्रदीप चौहान के अनुसार, टाइग्रेस को रोज़ सुबह और शाम के समय सक्रिय रूप से करणी सागर के आसपास देखा गया है। यह पहली बार है जब इस क्षेत्र में किसी टाइग्रेस की इतनी नजदीकी और स्पष्ट साइटिंग हुई है।
इस अप्रत्याशित उपस्थिति से वन विभाग भी सतर्क हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है और पर्यटकों को टाइग्रेस से सुरक्षित दूरी बनाकर उसे देखने की सलाह दी जा रही है। विभाग द्वारा टाइग्रेस की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है।
यह दृश्य जहां रोमांच पैदा करता है, वहीं यह भी दर्शाता है कि संरक्षित क्षेत्र अब वन्यजीवों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल बनते जा रहे हैं।