किसानों को मिल रही सिर्फ 2 घंटे बिजली हसनपुर में भाकियू की पंचायत में विद्युत अधिकारियों को घेरा बिजली घर घेराव की चेतावनी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा के हसनपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकट गुट की मासिक पंचायत में किसानों ने विद्युत आपूर्ति की समस्याओं को लेकर विरोध जताया किसानों ने विद्युत अधिकारियों को घर कर अपनी समस्याए बताई मंडी समिति प्रांगण में आयोजित पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ विद्युत व्यवस्था बिगड़ती जा रही है
सिंचाई में परेशानी
झकड़ी फीडर के किसानों को केवल 2 घंटे बिजली मिल रही है इससे सिंचाई में परेशानी हो रही है काले सिंह ने चकबंदी विभाग पर किसानों के साथ लूटपाट का आरोप लगाया उन्होंने झकड़ी से भदौरा मार्ग की खराब स्थिति का मुद्दा भी उठाया
बिजली घर का घेराव
किसानों ने चेतावनी दि कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बिजली घर का घेराव करेंगे पंचायत की अध्यक्षता महावीर सिंह ने कि इस मौके पर संजीव बालियान बलराम सिंह महेंद्र सिंह सतबीर सिंह दिनेश शर्मा शीशपाल सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे