राजस्थान दिवस पर रसोई गैस सब्सिडी सहित कई योजनाओ का पैसा लाभार्थियों के खातें मे डाल सकती है भजनलाल सरकार

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा: राजस्थान दिवस पर राजस्थान भजनलाल सरकार रसोई गैस सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं का पैसा लाभार्थियों के खाते मे डालने जा रही है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी (डायरेक्बनिफिट ट्रांसफर) के माध से हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं।बताया जा रहा है
मुख्यमंत्री ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों की परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान दिवस के अवसर पर इस पहल से हजारों लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।